जम्मू कश्मीर में कांग्रेस का नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन हो गया है। कांग्रेस जम्मू और उधमपुर सीट पर जबकि नेशनल कांफ्रेंस श्रीनगर सीट से चुनाव लड़ेगी। फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर से चुनाव लड़ेंगे। इस बात की जानकारी खुद फारूक अब्दुल्ला ने दी।
Farooq Abdullah, NC on alliance with Congress: Jammu and Udhampur will be contested by Congress, I will contest from Srinagar and there will be a friendly contest between NC and Congress in Anantnag and Baramulla. We are also discussing the Ladakh seat. pic.twitter.com/dAFhbVGdpG
— ANI (@ANI) March 20, 2019
गठबंधन के तहत यह फैसला लिया है कि बारामुला और अनंतनाग की सीटों पर दोनों पार्टियां अपने उम्मीदवार खड़े करेगी और ये लड़ाई दोस्ताना माहौल में होगी। अनंतनाग और बारामूला में फ्रैंडली कॉन्टेस्ट पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, “इसका मतलब है वहां कोई गला काट प्रतियोगिता नहीं होगी। कोई भी पार्टी जीते दोनों का फायदा होगा।” जबकि अभी लद्दाख सीट पर दोनों के बीच बात हो रही है।
Ghulam Nabi Azad, Congress: Friendly contest means that there will be no cut-throat contest between us on these two seats (Anantnag and Baramulla). If either Congress or NC wins, it's a win-win situation for both of us. https://t.co/HvAfShGm17
— ANI (@ANI) March 20, 2019
गुलाम नबी आजाद ने आगे कहा कि राष्ट्रीय हित के कारण और पाकिस्तान से जम्मू कश्मीर को खतरे के मद्देनजर राज्य में धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करने के लिए गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया है।
चुनावों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी। पहले चरण में मतदान 11 अप्रैल को, दूसरे चरण में मतदान 18 अप्रैल को, तीसरे चरण में 23 अप्रैल को, चौथे चरण में 29 अप्रैल को, पांचवें चरण में 6 मई को, छठे चरण में 12 मई को और सातवें चरण में 19 मई को होना है। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।