देहरादून: कांग्रेस की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ बाबा रामदेव द्वारा की गई टिप्पणी के विरुद्ध कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के खिलाफ तहरीर दी है । महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नगर कोतवाली पहुँचकर बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । साथ ही बाबा रामदेव से अपने बयान के लिए माफी मांगने की मांग की है ।
बता दे की शुक्रवार को सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओँ ने कोतवाली में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस ने लिखित तहरीर दी । दअरसल कुछ दिन पहले बाबा रामदेव ने नोएडा में एक निजी संस्थान में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि गांधीगांधी परिवार चाहता था कि अमित शाह जेल में ही खत्म हो जाएं साथ ही उन्होने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती से निपट रही है। और भारत में कानून तोड़ने वालों का पी चिदंबरम जैसा हाल होगा इसी कडी में अब राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी जेल जाना पडेगा। रामदेव के इसी बयान से कांग्रेसी नाराज है महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा का कहना है कि बाबा रामदेव अपने इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे वरना कांग्रेस और उग्र आंदोलन करेगी ।