नई दिल्ली : कांग्रेस ने ऑडियो टेप सुनवाया कर येदियुरप्पा पर विधायकों को करोड़ों रुपये में खरीदने की कोशिश का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेस में उस ऑडियो टेप को भी सुनवाया, जिसमें पार्टी यह दावा कर रही है कि कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा गठबंधन सरकार को गिराने की मंशा से जेडीएस के विधायक के साथ डील करने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस पहले भी बीजेपी पर आरोप लगाती रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने कहा की कर्नाटक में मंत्रियों को करोड़ों रुपये की लालच दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कालाधन के जरिए बीजेपी एक लोकतांत्रिक सरकार को गिराने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा हमारे पास इसका सबूत है। कांग्रेस ने बीजेपी पर कर्नाटक में सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी कर्नाटक में कालाधन का इस्तेमाल कर सरकार को गिराने की साजिश रच रही है।