बंगलौर: कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों से चला आ रहा नाटक आखिरकार ख़त्म हो गया है। एचडी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई है। यह गठबंधन सरकार विश्वासमत हासिल नहीं कर सकी। विश्वास मत के विरोध में 105 और पक्ष में 99 मत पड़े।
इसके साथ ही कर्नाटक में बीजेपी सरकार के गठन का रास्ता साफ़ हो गया है। बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी अब राज्य में सरकार बनाने की तैयारी कर रही है। मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष येदियुरप्पा ने कहा, “मैं इस बारे में प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी से चर्चा करूंगा, उसके बाद मैं राज्यपाल से मुलाक़ात करूंगा।” उन्होंने अगली रणनीति के लिए पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है।
BJP Karnataka President, BS Yeddyurappa: I will discuss with Prime Minister & our President Amit Shah ji, afterwards I will go & meet Governor. We are going to have a legislature party meet now. pic.twitter.com/3MgoyD3Bjf
— ANI (@ANI) July 23, 2019
ज्ञात हो कि सत्तारूढ़ गठबंधन के 16 विधायकों के सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने और दो निर्दलीय विधायकों के सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया था। मंगलवार शाम को प्रस्ताव पर मतदान कराया गया, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने सरकार के विश्वास मत हारने की घोषणा की। जदएस-कांग्रेस के 17, बसपा के एक और दो निर्दलीय विधायकों ने कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया।