देहरादून। ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे की दर्दनाक मौत के बाद कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार पर ताबड़तोड़ हमला कर रही है। घटना के चार दिन बाद भी कांग्रेस पार्टी का बीजेपी सरकार पर हमले का सिलसिला थमा नहीं। राजधानी दून में पार्टी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर बीजेपी सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार मात्र जुमलों की सरकार है। जो देश की जनता की संवेदनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का नोटबंदी और जीएसटी जल्दबाजी में लिया गया फैसला है। जिसका दुष्परिणाम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि मध्यम वर्ग के लिए बीजेपी सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है।
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हिरदेश, प्रदेश उपाध्य्क्ष जोत सिंह बिष्ट व सूर्यकान्त धस्माना, पूर्व काबीना मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व विधायक राजकुमार, जोत सिंह गुनसोला, समेत रीता आदि शामिल थे।