देहरादून: कांग्रेस प्रवक्ता संजय भट्ट ने भाजपा पर उनकी फेसबुक आईडी को बंद कराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उनको आरोप है कि फेसबुक पर की जाने वाली सामाजिक हित की पोस्टों से परेशान भाजपा के आईटी विंग ने उनकी फेसबुक आईडी की शिकायत फेसबुक से की थी, जिसको लेकर फेसबुक का उनको नोटिफिकेशन मिला। फेसबुक ने सफाई मांगी। उनका कहना है कि उनकी ओर से सफाई देने के बाद उनकी आईडी से फेसबुक ने तो अपना नोटिफिकेशन हटा दिया, लेकिन इस हरकत से भाजपा पूरी तरह बेनकाब हो गई है।
प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट का कहना है कि वो फेसबुक पर कांग्रेस से जुड़ी सामाजिक पोस्ट और अपनी निजी पोस्ट लिखते हैं, जिसमें सभी लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। उनका आरोप है कि कुछ बीजेपी कार्यकर्ता अभद्र भाषा का का प्रयोग भी करते हैं। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर बरसात भी आ कर चली गयी, बादल भी बरस कर चले गए, पोस्ट की थी।एक अन्य पोस्ट आर्य नगर में मसूरी विधायक के रिस्पना नदी में गिरने के संबंध में मेरी जन्म भूमि आर्य नगर (स्मार्ट सिटी न0-76 देहरादून) को शत शत नमन व वंदन प्रणाम (मसूरी से बीजेपी विधायक गणेश जोशी आर्य नगर, नदी रिस्पना में धड़ाम) जय ऋषिपर्णा.. लिख कर विघायक गणेश जोशी की नदी में गिरते हुवे फोटो के साथ डाली तो बीजेपी ने मेरी फेसबुक आईडी और दोनों पोस्टों की फेसबुक रिपोर्ट कर दी। जिसके संज्ञान लेते हुवे फेसबुक ने मुझे नोटिफिकेशन दिया। जिसमें मेरी पोस्ट को न्यूडिटी व स्पेम बताया गया। मेरे जबाब से सन्तुष्ट फेसबुक ने मेरी बात को सही पाया और मेरी आईडी और पोस्ट को नहीं हटाया। संजय भट्ट ने कहा कि जनता बीजेपी की कथनी और करनी को समझ चुकी है। मीडिया और सोशल मीडिया पर भी अपना नियंत्रण चाहते ह,ैं लेकिन हम हर हाल में बीजेपी और सरकार की जन विरोधी नीतियों और कार्यों का खुलकर विरोध करते रहेंगे।