कंपनी जबरन 12-12 घंटे करा रही काम, 74 चौकीदारों ने मांगी इच्छामृत्यु 

Please Share
कटनी :  लोकसभा चुनाव 2019 के माहौल में चैकीदार शब्द छाया हुआ है। कांग्रेस जहां चैकीदार को चोर बता रही है, वहीं भाजपा ने मैं भी चैकीदार अभियान चला रखा है। इस बीच मध्य प्रदेश के 74 चैकीदार इच्छामृत्यु की मांग करने को मजबूर हैं।
दरअसल, मध्य प्रदेश के कटनी के विजय राघवगढ़ तहसील के एसीसी कैमोर प्लांट के सुरक्षाकर्मी (चैकीदार) अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिन से एसीसी  कंपनी के गेट पर धरना देकर बैठे हैं। इन चैकीदारों का कहना है कि एसीसी प्रबन्धन मनमानी पर उतर आया है और जो चाहे वो करवा रहा है। अभी तक हम 8 घंटे चैकीदारी करते थे, मगर पिछले कई दिन से 12-12 घंटे तक काम करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
उतना वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। जिला प्रशासन से भी इस कि शिकायत की गई है, मगर समस्या जस की तस है। अब न्याय नहीं मिलने की स्थिति में सभी 74 चैकीदारों ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छामृत्यु की मांग की है। एसीसी कंपनी में कंपनी काम कर रही है और उसी कंपनी ने सुरक्षाकर्मी लगा रखे हैं।

You May Also Like