पिथौरागढ़: प्रशासन ने चंडाक ट्रैकिंग रूट की जांच के लिए तीन अधिकारियों की एक जांच कमेटी बना दी है। लाखों की लागत से बने इस ट्रैकिंग रूट में गुणवत्ता पूरी तरह दर किनार की गई है। जिसकी शिकायत जिला प्रशासन से विभिन्न संगठन लगातार करते आए हैं। डी.एम. ने जांच कमेटी को 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि चंडाक ट्रैकिंग रूट निर्माण में पर्यटन विभाग की कार्यदायी संस्था ने भारी पैमाने पर गड़बड़ी की है।