खटीमा: उधम सिंह नगर जिले में खटीमा डिग्री कॉलेज के छात्रों ने आज तहसील परिसर में कॉलेज की समस्याओं व प्रवेश की सीटे बढ़ाये जाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। आंदोलित छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेज जल्द उनकी मांगों को पूरा किये जाने की मांग की।
प्रदर्शनकारी छात्र छात्राओं ने कहा कि, खटीमा डिग्री कॉलेज लगभग आठ हजार की छात्र संख्या वाला कॉलेज है। जिसमे विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा खटीमा में बीए व बीएससी में प्रवेश के लिए नाम मात्र की ही सीटे निर्धारित की गई है। इसलिए वे मुख्यमंत्री से मांग करते है कि सीमान्त क्षेत्र के सभी छात्र-छात्राओं को डिग्री कॉलेज में प्रवेश का अवसर देते हुए महाविद्यालय की सीटें बढाई जाए। साथ ही कॉलेज में प्रवक्ताओं की कमी को भी जल्द दूर किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि, उनकी मांगों को अगर जल्द पूरा नही किया गया तो छात्र मजबूर होकर क्रमिक व आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे।