देहरादून: नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल ने अपने पद से स्तीफा दे दिया है। उनका निम में 5 साल का कार्यकाल पूरा हो गया था। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि कर्नल अजय कोठियाल वापस आर्मी ज्वाइन करेंगे या फिर आर्मी से भी वीआरएस ले लेंगे।
कर्नल अजय कोठियाल वैसे तो अलग-अलग कारणों से चर्चाओं में रहे, लेकिन केदारनाथ पुनर्निर्माण को लेकर वे खासे चर्चाओं में रहे। युवाओं को आर्मी में भर्ती कराने के लिए उनके ट्रेनिंग कैंपों ने भी खूब चर्चाएं बटोरी। आर्मी में प्रमोशन मिलने के बाद भी उन्होंने प्रमोशन नहीं लेने की भी खूब चर्चाएं हुई। अब जबकि उन्होंने निम के प्रधानाचार्य के पद से स्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही एक चर्चा इस बात को लेकर भी तेज हो गई है कि निम से स्तीफे के बाद क्या कर्नल कोठियाल आर्मी से भी स्तीफा देंगे। उनके राजनीति में जाने को लेकर भी खूब चर्चाएं हुई, लेकिन निम से स्तीफा देने के बाद अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कर्नल कोठियाल क्या कदम उठाएंगे। स्तीफे के बाद से उनके दोनों फोन नंबर भी बंद आ रहे हैं।