उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया और प्रभावितों को बिजली बिल और बाढ़ से बर्बाद फसलों के लिए किसानों को मुआवजा देने की घोषणा की है।
दरअसल सीएम ने गोरखपुर, महराजगंज और कुशीनगर क्षेत्रों में दौरा किया। साथ ही उन्होंने इस दौरान अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ एक दैवीय आपदा है। वहीं उन्होंने कहा कि जिन पीड़ितों के मकान धवस्त हुए हैं, उन्हें सहायता उपल्बध कराई जायेगी। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रभावितों को बासी भोजन दिया जाता है तो उनकी खैर नहीं।
गौरतलब है कि यूपी के गोंडाए बाराबंकीए गोरखपुर में कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। जिस कारण यूपी में भी बाढ़ जैसा हाल हो गया है।