उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मंगलवार को बड़कोट के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान सीएम द्वारा जिला पंचायत की ओर से आयोजित गंगनानी मेले का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं किसानों के साथ आपकी राय आपका बजट को लेकर सीधा संवाद भी करेंगे।
गौरतलब है कि सरकार राज्य के बजट के लिए विभिन्न वर्गों के लोगों के बीच जाकर उनके सुझाव ले रही है और उनके महत्वपूर्ण सुझावों व राय को सरकार द्वारा बजट में शामिल किया जाएगा। यह पहली बार हुआ है जब प्रदेश में बजट से पहले किसी मुख्यमंत्री ने इस तरह की पहल की है। इसके लिए राज्य के छह स्थानों पर खुद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत लोगों के बीच जा रहे हैं।
सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत मंगलवार सुबह 11:50 पर गंगनानी में बनाये गये अस्थाई हैलीपैड पंहुचेगे। उसके उपरान्त सीएम पौराणिक बसन्त मेले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे और मेले का विधिवत उद्घाटन करने के साथ ही विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकापर्ण भी करेंगे। इस दौरे पर सीएम के साथ राजपुर विधायक खजानदास भी मौजूद रहेंगे।