हल्द्वानी: गैरसैण में शीतकालीन सत्र नहीं कराए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 4 दिसम्बर को गैरसैण में एक दिन के उपवास पर बैठने जा रहे हैं। हरीश रावत के उपवास पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने चुटकी लेते हुए कहा कि हरीश रावत मोटे-तगड़े हो गए हैं इसलिये वो डाइटिंग करने गैरसैण जा रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के बयान पर हरीश रावत ने पलटवार कर कहा कि, वह उनकी राय को मानते हुए गैरसैंण में शीतकालीन सत्र ना कराने को लेकर 4 दिसम्बर को गैरसैंण में एक दिन का उपवास करेंगे, जिसके बाद वो गन्ना किसानों की अनदेखी करने और उनके बकाया भुगतान नहीं करने को लेकर 5 दिसम्बर को देहरादून में विधानसभा के सामने उपवास करेंगे। वहीं मोटापा कम नही होने पर वो आगे चलकर अल्मोड़ा में आवासीय विश्विद्यालय समाप्त करने और हल्द्वानी आईएसबीटी और अंतर्राष्ट्रीय जू के निर्माण को बंद कराने को लेकर भी उपवास करेंगे।