पिथौरागढ़। सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने शनिवार को पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र का दौरा किया। सीएम रावत के साथ केबिनेट मंत्री प्रकाश पंत भी मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गंगोलीहाट के प्रसिद्ध महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना की।
मुख्यमंत्री रावत ने गंगोलीहाट क्षेत्र के लिए 14 योजनाओं के लिए 24 करोड़ 49 लाख की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निपटारा किया। इस मौके पर सीएम रावत ने कहा कि उनकी सरकार सीमांत क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं और विकास के लिए अनेक योजनाएं चला रही है।
गंगोलीहाट दौरे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अलग अंदाज में नजर आए। सीएम रावत हड़काली मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य की खुशहाली के लिए शुभकामनाये मन्नतें मांगी जिसके बाद सभा को संबोधित किया।