देहरादून: प्रदेश के चंपावत जिले में यातायात के नए नियम लागू होने के बाद 25 हजार रुपये का पहला चालान काटा गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर एक आल्टो कार का चालान काटकर तीन माह के लिए चालक का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति भेजी है। इसके अलावा 20 अन्य वाहनों के परमिट भी निरस्त किए गए हैं।
परिवहन विभाग ने इसे सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद उठाया गया कदम बताया है।सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय की ओर से सड़क सुरक्षा के लिए बनाए गए नए नियम लागू करने के लिए उत्तराखंड में कुछ मोहलत दी गई है, लेकिन परिवहन विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। पीटीओ ने चंपावत में आल्टो कार (यूके 03 टीए 1407) का 25 हजार रुपये का चालान काटकर चालक का लाइसेंस तीन माह के लिए निरस्त कर दिया है।चालक मोबाइल पर बात कर रहा था। इसके अलावा दो अन्य वाहनों के 10-10 हजार रुपये के चालान भी काटे गए हैं।