देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में राज्य योजना आयोग के ऑनलाईन पोर्टल ‘‘ई आकंलन’ eaanklan.uk.gov.in को लॉंच किया। इस पोर्टल के माध्यम से प्रशासनिक विभागों से जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की सूचना ऑनलाइन समय पर प्राप्त की जा सकेगी। साथ ही विकास कार्यों से सबंधित योजनाओं की भी जनपदवार, विभागवार एवं योजनावार मॉनिटरिंग सम्भव होगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पोर्टल पर विकास कार्यों के फोटोग्राफ अपलोड़ करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। सचिव नियोजन रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि ऑनलाईन पोर्टल ‘‘ई-आकंलन’ के माध्यम से योजनाओं की न केवल वित्तीय प्रगति होगी बल्कि भौतिक प्रगति की जानकारी भी मिल सकेगी। इस सॉफ्टवेयर को सभी आहरण वितरण अधिकारियों के साथ भी लिंक किया गया है। भारत सरकार का अनुश्रवण करते हुए मार्च में व्यय की प्रवृत्ति को रोकने में यह पोर्टल कारगर हो सकता है। इसके माध्यम से माहवार कोषागार से आहरित धनराशि की जानकारी मिलेगी। जिससे कैश फ्लो को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक विभागों की वित्तीय स्वीकृति व व्यय प्रबंधन को सुचारू रूप से संचालित करके विकास योजनाओं की क्रियान्वयन पर निरंतर निगरानी की जा सकती है।