रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सोमवार को रुद्रप्रयाग के कुण्ड सोड पहुंचे जहां सीएम ने भगवान नरसिंह के महायज्ञ अनुष्ठान का शुभारंभ किया। साथ ही सदियों से चली आ रही मन्दिर में बलि प्रथा का समापन किया। मन्दिर परिसर में आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने युवाओं व महिलाओं का आह्वान किया कि ज़्याद से ज़्याद सोशियल मीडिया का प्रयोग करें जिससे समाज की कुरीतिया व बुराई पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके। साथ ही सरकार तक आम जनता की आवाज पहुंच सके। उन्होंने कहा कि देश के 50 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना से जोड़ा जाना है जिससे गरीब आदमी को भी बेहतर मेडिकल सुविधा मिल सकेगी। सीएम ने मंदिर के लिये सोलर लाइट देने की घोषणा के साथ ही क्षेत्र को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए भी सरकार के स्तर से प्रयास किये जाने का आश्वाशन भी दिया। इस दौरान वित्तमंत्री प्रकाश पन्त ने भी जनता को सम्बोधित करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान किया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई ने सीएम को शॉल ओढ़ाकर मांग पत्र सौंपा।