देहरादून: जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि, अभी कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा ह्रदयेश द्वारा बयान दिया गया कि, सीएम त्रिवेन्द्र के परिवार के भ्रष्टाचार से जुडे स्टिंग उनके पास हैं, ने प्रदेश की जनता को कुछ उम्मीद दिखायी।
कई दिन बीतने के उपरान्त इन्दिरा द्वारा स्टिंग सार्वजनिक न करने व सीएम त्रिवेन्द्र द्वारा खुले मंच से इन्दिरा को स्टिंग सार्वजनिक करने की चुनौती देने के पश्चात् जनता इस नूराकुश्ती पर जवाब चाहती है।
नेगी ने कहा कि, इससे प्रतीत होता है कि इन्दिरा ने सरकार को ब्लैकमैलिंग के उद्देश्य से यह बयान दिया था फिर इस बयान के पश्चात् इन्दिरा ने अपने व्यवसायिक कारोबार/साम्राज्य पर आंच आने के डर से गुणा-भाग करना शुरू किया।
नेगी ने कहा कि प्रदेश की जनता चाहती है कि इन्दिरा इस स्टिंग को सार्वजनिक करें, नहीं तो नेता प्रतिपक्ष जैसे पद का त्याग करें वरना इको-फ्रेन्डली विपक्ष चलाती रहें।