नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके सभी विधायक इस बार होली नहीं मनाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों के कारण वे और उनके विधायक इस बार होली नहीं मनाएंगे। संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोध के दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़के सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से अधिक घायल हुए थे। हिंसा के बाद दिल्ली सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को मुआवजे की भी घोषणा की गई है।
Chief Minister Arvind Kejriwal: I am also not celebrating Holi this year, because of this (Coronavirus) and the recent violence which took place in Delhi, in which many people lost their lives. People are in pain that is why neither I nor any minister or MLA will celebrate Holi. pic.twitter.com/Ymik8blM6o
— ANI (@ANI) March 4, 2020