सीएम त्रिवेंद्र रावत के ट्विट से छेड़छाड़ कर बदनाम करने की साजिश; मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Please Share

देहरादून: थाना कैंट पर एक लिखित तहरीर के आधार पर सूचना दी कि उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ट्विटर हैंडल पर किसी व्यक्ति द्वारा दुष्टप्रचारित संदेश किया है। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से एक गलत प्रचार मुख्यमंत्री के ट्विटर अकाउंट पर किया गया।

सीएम त्रिवेंद्र रावत के ट्विट से छेड़छाड़ कर बदनाम करने की साजिश; मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस 2 Hello Uttarakhand News »

दरअसल मुख्यमंत्री ने इस पोस्ट में सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने की बात लिखी थी लेकिन किसी ने इस पोस्ट को एडिट करके उसमें लिख दिया कि  “हमारी सरकार ने कभी नहीं कहा कि हम युवाओं को नौकरी देकर उन्हें नौकर बनाएंगे, जिसमें शरारती तत्व ने आगे लिखा है कि सबसे पहले प्रदेश और देश होता है इसलिए आज युवाओं को राष्ट्र हित के बारे में सोचना चाहिए न कि नौकरी के बारे में।

सीएम त्रिवेंद्र रावत के ट्विट से छेड़छाड़ कर बदनाम करने की साजिश; मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस 3 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like