अल्मोड़ा: रानीखेत से कांग्रेस विधायक व सदन में उप प्रतिपक्ष नेता करण मेहरा ने सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं। रानीखेत में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए करण मेहरा ने कहा कि प्रदेश में सरकार तानाशाही पर उतर आई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पीठ का नियम हैं कि सीएम के कार्यक्रम में स्थानीय विधायक को भी जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रित किया जाता है लेकिन जिला प्रशासन ने स्थानीय विधायक को कोई निमंत्रण नहीं दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विधायक रानीखेत की समस्या को लेकर सीएम से मिलना चाहते थे लेकिन सीएम ने उन्हें मिलने से इंकार कर दिया साथ ही मिलने का कोई समय भी नहीं दिया। वहीं करण मेहरा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वो अब देहरादून में ही सीएम से मुलाकात करेंगे।