देहरादून : बीते शुक्रवार को उत्तरकाशी की तहसील मोरी के ग्राम सावणी में आग लगने की घटना पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दुःखद व्यक्त किया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को युद्धस्तर पर राहत एवं सहायता प्रदान करने के निर्देश उत्तरकाशी जिलाधिकारी को दिए हैं। उन्होंने प्रभावितों को आवश्यक दवाईयाँ एवं अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी एवं पशु चिकित्साधिकारी को भी निर्देश दिये है।
सीएम ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को निर्देश दिये कि प्रभावित परिवारों को आवश्यक राहत सामग्री एवं अनुमन्य आर्थिक सहायता प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करायी जाए। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को भविष्य में इस प्रकार की घटना घटित न हो इसके लिये जरूरी एहतियात बरतने के भी निर्देश दिये है। दैवीय आपदा जैसी घटनाओं पर त्वरित राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने के भी निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये।
मुख्यमंत्री रावत के निर्देश पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने प्रभावित परिवारों को 25 फेमिली टेन्ट, 2 किचन टेन्ट, 30 तिरपाल, 196 कम्बल, 100 गद्दे, 46 स्टील की बाल्टी, 46 कड़ाई, 46 पतीले, 46 स्टील जग, 46 प्लास्टिक कैन, 46 टार्च सहित 46 चटाई, 40 सोलर लाइट, 52 सोलर लाइट, 12 फेमिली सोलर लाइट, 50 गैस स्टोव, 50 प्रेसरकुकर के अलावा पर्याप्त मात्रा में साबुन, टूथब्रश, स्वेटर व अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी गई है।
इस सम्बंध में राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा उपलब्ध करायी गई सूचना के अनुसार ग्राम सावणी में आग लगने से 39 मकान पूर्णतः तथा 6 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए है। जबकि 40 बकरियों, 24 गाय, 26 बैल व 5 खच्चरों पशु की हानि हुई है। घटना स्थल पर उपजिलाधिकारी पुरोला, तहसीलदार मोरी के साथ ही राजस्व पुलिस, फाॅयर सर्विस व 108 आपातकालीन सेवा, एस.डी.आर.एफ के सदस्य उपस्थित होकर राहत कार्यों में सहयोग कर रहे है।