शहीद केसरी चन्द मेले में सीएम ने की शिरकत, कहा: केसरी और दुर्गामल के नाम पर शीघ्र योजनाएं करेंगे शुरू

Please Share

शहीद केसरी चन्द और शहीद दुर्गामल के नाम पर शीघ्र ही योजनाएं शुरू की जाएंगी-मुख्यमंत्री

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को रामताल गार्ड, चकराता में आयोजित शहीद वीर केसरी चन्द मेले में शहीद केसरी चन्द की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, शहीद जाति या क्षेत्र विशेष के नही होते बल्कि, वह सम्पूर्ण देश के अनमोल रत्न होते हैं। शहीद ऐसी विभूतियां होती हैं, जिनके दुश्मन भी सम्मान करते हैं।

युवाओं को स्वरोजगार को अपनाना चाहिए, स्वरोजगार से ही देश और प्रदेश का विकास होगा-मुख्यमंत्री

शहीद केसरी चन्द मेले में सीएम ने की शिरकत, कहा: केसरी और दुर्गामल के नाम पर शीघ्र योजनाएं करेंगे शुरू 2 Hello Uttarakhand News »मुख्यमंत्री ने नौजवानों का आह्वान करते हुए कहा कि, हमने दो ऐसे निर्णय लिए हैं, जिससे युवा अपना जीवन संवार सकते हैं। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र के नौजवान स्वरोजगार की ओर बढ़ें। सरकार द्वारा पिरूल नीति लागू की गई है। ग्रामीण महिलाओं को एलईडी उपकरणों को बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। 30 से ज्यादा लोगों को जेल भेजा गया है। परंतु इसमें हमें जन सहयोग की आवश्यकता है।

You May Also Like