बागेश्वर: बागेश्वर कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में होली पर्व व आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक और प्रभारी यातायात बागेश्वर की संयुक्त टीम ने मिलकर असामाजिक तत्वों व हुड़दंग करने वालों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत 08 वाहनों को 207 एमवी एक्ट में सीज़ और 2 वाहनों को शराब पीकर वाहन चलाने (185 एमवी एक्ट) में सीज़ कर संबंधित वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार कुल 10 वाहन सीज किये गए। 6 वाहनों का नगद चालान कर 2,700 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके साथ ही टैक्सी निजी गाड़ियों की तलाशी ली गयी।
वहीं गरुड़ टैक्सी स्टैंड पर वाहन संख्या यूके02-टीए-0299 (टैक्सी) के चालक को छत पर सवारी बैठाकर ले जाने, खुद शराब का सेवन करने के अपराध में वाहन चालक गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा एमवी एक्ट पंजीकृत किया गया। उन्होंने बताया यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।