नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता मुख्तार अब्बास नकवी को चेतावनी दी है कि वह भविष्य में रक्षा बलों के नाम पर कोई राजनीतिक बयानबाजी न दें।
आयोग ने भारतीय जनता पार्टी को लिखे अपने पत्र में कहा कि रामपुर में तीन अप्रैल को दिए अपने संबोधन में उन्होंने रक्षा बलों का जिक्र कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उन्होंने रक्षा बलों के बारे में ‘मोदी की सेना’ शब्द का प्रयोग किया था।
आयोग ने कहा है कि अपने नौ मार्च के एक निर्देश में वह सभी राजनीतिक दलों और नेताओं को रक्षा बलों से जोड़कर किसी प्रकार की राजनीतिक बयानबाजी नहीं करने को कह चुका है। आयोग ने कहा कि उनके भाषण की वीडियो देखने के बाद यह साफ है कि उनका बयान आयोग के निर्देश के अनुरूप नहीं है। आयोग ने भाजपा नेता को चेतावनी दी और उन्हें भविष्य में राजनीतिक प्रचार के दौरान सैन्य बलों का जिक्र करने को लेकर अधिक सावधान रहने को कहा है।