नई दिल्ली: विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस शुरू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा प्रेस से बात कर रहे हैं। चुनाव आयुक्त ने कहा, “विभिन्न राज्यों के अधिकारियों, राजनीतिक दलों और सुरक्षा एजेंसियों से बातचीत करने के बाद चुनाव कार्यक्रम तैयार किया गया है। 3 जून को 16वीं लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है।”
इस बार चुनाव में 90 करोड़ मतदाता करेंगे वोट: सुनील अरोड़ा
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार 8 करोड़ 43 लाख मतदाता बढ़े। उन्होंने कहा कि चुनाव में नोटा का इस्तेमाल होगा। इस बार चुनाव में 90 करोड़ लोग करेंगे वोट। मतदान के लिए 10 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
99.36 फीसदी मतदाताओं के पास वोटर कार्ड: सुनील अरोड़ा
सुनील अरोड़ा ने कहा कि 99.36 फीसदी मतदाताओं के पास वोटर कार्ड हैं। वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए विशेष फोन नंबर मुहैया कराए गए हैं।
परीक्षाओं और त्योहारों का ध्यान रखा गया: सुनील अरोड़ा
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव की तारीखें तय करने में परीक्षाओं और त्योहारों का ध्यान रखा गया। खासतौर से रमजान के महीने का ध्यान रखा गया। फसल पकने के मौसम का भी तिथि तय करने में ध्यान रखा गया।
#WATCH live from Delhi: Election Commission of India addresses a press conference. https://t.co/E0yEp9LHYq
— ANI (@ANI) March 10, 2019