रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव से ठीक एक दिन पहले नक्सलियों ने हमला करना शुरू कर दिया है। मतदान शुरू हुोने से महज कुछ घंटे पहले नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के कोयली बेडा में एक के बाद एक छह आईईडी धमाका हुआ है। जिसमें भारतीय सुरक्षाबल (बीएसएफ) का एक एएसआई घायल हो गया है। राहत एवं बचाव कार्य घटनास्थल पर पहुंचे और घायल जवान को जंगल से निकाला गया। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। दूसरी तरफ, बीजापुर में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की जानकारी है। साथ ही एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल से काफी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
गौरतलब है कि नक्सलियों ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों का बहिष्कार किया है और वह पिछले 15 दिनों में आधा दर्जन हमलों को अंजाम दे चुके हैं। जिनमें 13 लोगों सहित दूरदर्शन के एक कैमरामैन की मौत हो गई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को यानि सोमवार को होना है। इसके लिए यहां पर नक्सलप्रभावित इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।