नई दिल्ली: पीएम मोदी ने गुरुवार को हिमाचल के धर्मशाला में एक पब्लिक रैली को संबोधित किया। यह आयोजन राज्य में बीजेपी सरकार के एक साल पूरा होने पर किया गया।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ‘हिमाचल देवी और देवताओं की भूमि है, यहां का हर गांव देवी-देवताओं का अपना गांव है। हिमाचल देवभूमि होने के साथ-साथ वीरों की भूमि भी है, यहां शांति की कोख से वीरता पैदा होती है जिसे कभी नष्ट नहीं किया जा सकता। यहां की संतान जब बॉर्डर पर बंदूक के साथ खड़े होते हैं तो दुश्मन कांप जाता है। ‘
पीएम ने कहा कि पिछली सरकार में हिमाचल को 21 हजार करोड़ रुपए मिलता था, लेकिन जब बीजेपी की सरकार बनी तो 72 हजार करोड़ रुपए मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ‘सरकार ने पिछले एक साल में जन-जन तक पहुंचने का काम किया है और सरकार को हिमाचल के गांव-गांव तक पहुंचाया है। हिमाचल प्रदेश की बीजेपी सरकार राज्य में सिर्फ पर्यटन और खेती को आगे लेकर नहीं बढ़ रही है बल्कि राज्य में औद्योगिक संभावनाओं को भी साथ लेकर चल रही है।’
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों और जवानों के बहाने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वन रैंक, वन पेंशन के नाम पर झूठ बोला और मात्र 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। कर्जमाफी के नाम पर भी कांग्रेस पार्टी झूठ बोल रही है। पंजाब और कर्नाटक के सारे कर्जदार किसानों को अब तक इसका लाभ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि चोरों की नींद हराम हो गई है, क्योंकि देश का चौकीदार सोने को तैयार नहीं है।
उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हिमाचल के दूर दराज के गांवों को भी सड़कों से जोड़ा जा रहा है। केंद्र सरकार राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रही है।’
इसके अलावा पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर हिमाचल प्रदेश के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार से पहले की केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को 21 हजार करोड़ देती थी लेकिन जब उनकी सरकार बनी तो इसे बढ़ाकर 72 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया। हिमाचल प्रदेश आकर उन्हें घर जैसा अहसास होता है।