चित्रकूट: कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह के निधन के बाद खाली हुई मध्यप्रदेश की चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में नौवें दौर की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी 18000 से आगे चल रहे हैं।
इस उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा के शंकरदयाल त्रिपाठी और कांग्रेस के नीलांशु चतुर्वेदी के बीच ही है। 9 नवंबर को हुए मतदान में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा था।
मतगणना लगभग 19 राउंड में होगी। कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह (65) का इस साल 29 मई को निधन हो गया था जिस कारण यह सीट खाली हो गई थी। 9 नवंबर को हुए मतदान में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा था।
चुनाव मैदान में कुल 12 उम्मीदवार उतरे थे। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान तीन दिन तक चित्रकूट में चुनाव प्रचार में झुके रहे।