राफेल से जुड़े दस्तावेज चोरी होने पर अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल के ताजा दावे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। चिंदबरम ने कहा है कि लगता है चोर सरकार को राफेल का दस्तवेज लौटा दिया है।
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल की ओर से यहा कहा गया था कि राफेल से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी नहीं हुए हैं। अटॉर्नी जनरल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए जवाब में उनका मतलब था कि याचिकाकर्ताओं ने फोटो कापी का इस्तेमाल किया।
On Wednesday, it was 'stolen documents'.
On Friday, it was 'photo copied documents'.
I suppose the thief returned the documents in between on Thursday.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) March 9, 2019