देहरादून: भारत और चीन के बीच पिछले काफी समय से सीमा पर विवाद जारी है। डोकलाम विवाद के बाद चीन अब एक बार फिर से सीमा पर अतिक्रमण और घुसपैठ को अंजाम देने की कोशिश में है। जानकारी के मुताबिक चीन ने उत्तराखंड के बाडाहोती में की घुसपैठ की है। बताया जा रहा है कि अगस्त के महीने में चीनी सेना ने तीन बार घुसपैठ की। हालांकि सीमा पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के विरोध के बाद चीनी सैनिकों को अपनी सीमा में वापस लौटना पड़ा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त माह के दौरान चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने सेंट्रल सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा को तीन बार पार किया, जिसमें उत्तराखंड के बाडाहोती में वे चार किलोमीटर तक भीतर आ गए थे। जानकारी के अनुसार चीनी सेना ने 6 अगस्त, 14 अगस्त और 15 अगस्त को चीन के सैनिक और उनके नागरिको ने बाडाहोती के रिमखिम पोस्ट के नज़दीक घुसपैठ की। बताया जा रहा है कि चीनी सेना 400 मीटर से लेकर 3.5 किलोमीटर तक अंदर घुस गए।
बता दें कि सिक्किम और भूटान की सीमा पर स्थित डोकलाम में भी चीनी सैनिकों ने पिछले साल कई महीनों तक डेरा जमाए रखा था। इस पर भारत ने विरोध जताया था और करीब 70 दिनों तक दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने डटे रहे थे।