चेन्नई: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ दूसरे अनौपचारिक वार्ता के लिए पीएम मोदी महाबलीपुरम पहुंच चुके हैंं। वे धोती पहनकर पारंपरिक कपड़ें में हैं। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (जिनपिंग) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक वार्ता करने के लिए शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे भारत पहुंच गए। वे चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरे।
शाम के वक्त चीनी राष्ट्रपति से मोदी से मुलाकात करेंगे और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मामल्लापुरम में कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच मुलाकात से पहले मामल्लापुरम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। करीब 5000 सुरक्षाकर्मी के जिम्मे महाबलीपुरम की सुरक्षा है और नेवी के युद्धपोत भी तैनात किए गए हैं। रात तक चलने वाली बैठक के बाद दोनों नेता चर्चाओं को जारी रखने के लिए शनिवार को दोबारा मिलेंगे। चीन के राष्ट्रपति शनिवार की दोपहर ही नेपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने चीनी भाषा में ट्वीट किया. पीएम मोदी ने लिखा कि वेलकम टू इंडिया, प्रेसिडेंट शी जिनपिंग।
欢迎来印度,习近平主席! pic.twitter.com/ri0MAs6an8
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2019