देहरादून: राजधानी दून के राजपुर रोड स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में आठवीं तक के 40 बच्चों को फेल किए जाने के मामले की जांच होगी। अभिभावकों की शिकायत के बाद उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जांच के आदेश दिए हैं। आयोग ने इस संबंध में मामले की जांच करने के बाद एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है।
वहीं हैल्लो उत्तराखंड न्यूज़ से आयोग की सदस्या सीमा डोरा ने बताया कि, कुछ अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ शिकायत की थी। जिसमे कहा गया कि, आठवीं तक के 40 बच्चों को स्कूल ने फेल कर दिया। जबकि शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के तहत आठवीं तक के बच्चों को फेल नहीं किया जा सकता और ना ही स्कूल से निकाला जा सकता है।