देहरादून 25 जनवरी, 2021: मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सोमवार को सचिवालय प्रांगण में सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलायी। मुख्य सचिव ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता के लिए आवश्यक है कि देश का प्रत्येक नागरिक अपने मत का प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने यह एक अच्छी परम्परा शुरू की है। इस शपथ का हर नागरिक को पालन करना चाहिए। मुख्य सचिव ने इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग की थीम एवं वार्षिक कैलेण्डर का भी विमोचन किया।
यह भी पढ़ें: अधिकारियों की परिक्रमा करने वाले ही बने पुरस्कार के हकदार! पुरस्कार वितरण मामले की सरकार कराए जांच – मोर्चा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया ंकि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता दिवस के अवसर पर इलैक्ट्रॉनिक इलैक्टोरल फोटो पहचान पत्र (Electronic Electoral Photo Voter Identity Card ) शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इस इलैक्ट्रॉनिक इलैक्टोरल फोटो पहचान पत्र को डाउनलोड कर डिजिटल लॉकर जैसे माध्यमों में सुरक्षित रखा जा सकेगा।
इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस.ए. मुरूगेशन भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: पिथौरागढ: गुलदार ने एक महिला को फिर बनाया अपना शिकाल, जंगल में घास काटने गई थी महिला