मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने किया वृहद कृषि ऋण वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ, पिथौरागढ़ ज़िले में भी कृषि के विभिन्न प्रयोजनों के लिए किसानों को दिए गए 3-3 लाख तक के ऋण
पिथौरागढ़: उत्तराखंड राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजनांतर्गत उत्तराखंड राज्य में जिला सहकारी बैंक व सहकारिता विभाग द्वारा कृषकों की आय दोगुना किए जाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र के लघु, सीमांत तथा गरीब कृषकों / प्रवासियों अथवा उनके परिवार के सदस्यों को कृषि, पशुपालन औद्यानिकी कार्यों आदि हेतु 3 लाख रुपये तक तथा स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख तक की धनराशि ब्याज रहित (बिना ब्याज) का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
शनिवार को प्रदेश के सभी जनपदों में ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश मुख्यालय देहरादून से वर्चुअल के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया गया। जनपद पिथौरागढ़ में भी यह कार्यक्रम समस्त आठों विकास खण्डों में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न जनप्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि नामित किया गया।पिथौरागढ़ जिले के विकास खण्ड विण क्षेत्र का, ऋण वितरण कार्यक्रम विकास भवन सभागार पिथौरागढ़ में अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि विधायक पिथौरागढ़ चंद्रा पंत की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। बतौर मुख्य अतिथि विधायक पिथौरागढ़ चंद्रा पंत ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुना किए जाने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाए जाने हेतु यह योजना संचालित की गई है। निश्चित रूप से इस सीमांत जनपद के लघु किसानों को जहां एक ओर इसका सीधा लाभ प्राप्त होगा, वहीं स्थानीय लोगों को स्वरोजगार प्राप्त होगा, जिससे यहां का पलायन भी रुकेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की चिंता को देखते हुए वर्ष 2017 में यह योजना प्रारम्भ की गई थी, जिसके अंतर्गत प्रारम्भ में 1 लाख तक का ऋण बिना किसी ब्याज के किसानों को उपलब्ध कराया गया जिससे किसानों को काफी लाभ प्राप्त हुआ। उन्होंने ऋण की धनराशि को कृषि तथा अन्य क्षेत्र में लगाकर अधिक राशि अर्जित की गई। उक्त धनराशि को अब 3 लाख तक कर दी गई है, जिससे किसानों को और अधिक लाभ प्राप्त होगा और उनकी आजीविका में बृद्धि होगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि कृषियेत्तर कार्यों तथा पशुपालन, जड़ी बूटी, सुगंध पादप, दुग्ध व्यवसाय, मत्स्य, मुर्गीपालन, मशरूम, पुष्प उत्पादन, औद्यानिकी, कृषि प्रसंस्करण, कृषि यंत्रीकरण, जैविक खेती, बेमौसमी शब्जी उत्पादन आदि कार्यो हेतु इस योजनांतर्गत 3 लाख तक का तथा स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख तक की धनराशि का बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे निश्चित तौर पर लघु किसानों, बीपीएल परिवारों को आत्मनिर्भर बनने में योजना का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर विकास खण्ड विण के 201 लाभार्थियों को 1 करोड़ 76 लाख 33 हजार की धनराशि के चैक वितरित किए गए। शनिवार को जिले के सभी विकास खण्डों में ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजित कर पात्र लाभार्थियों को ऋण के चैक वितरित किए गए। जिले के आठों विकास खण्डों में आयोजित कार्यक्रम में कुल 1740 लाभार्थियों को 13 करोड़ 59 लाख 16 हजार रुपए की धनराशि के चैक वितरित किए गए।
विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका राजेन्द्र रावत, मुख्य विकास अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार, दुग्ध संघ के अध्यक्ष विनोद भट्ट, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य राकेश देवलाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी भट्ट, मीनू बिष्ट, सहायक निबंधक सहकारिता मनोज कुमार पुनेठा, सचिव /महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक एम एस भंडारी समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, किसान लाभार्थी व विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
विकास खण्ड मूनाकोट में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मनोज सामंत रहे जिनके माध्यम से 217 लाभार्थियों को 1 करोड़ 71 लाख 41 हजार की धनराशि के चैक वितरित किए गए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा वीरेन्द्र वल्दिया, पूर्व दर्जा मंत्री महेन्द्र लुंठी समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि व किसान आदि उपस्थित रहे।
विकास खंड कनालीछीना में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष नगरीय पर्यावरण संरक्षण उत्तराखंड प्रकाश चंद्र हर्बोला थे जिनके द्वारा 191 लाभार्थियों को 1 करोड़ 49 लाख 32 हजार की धनराशि के चैक वितरित किए गए। विकास खंड डीडीहाट में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीहाट विधायक विशन सिंह चूफाल द्वारा 275 लाभार्थियों को 2 करोड़ 13 लाख 89 हजार की धनराशि के चैक वितरित किए गए। विकास खण्ड बेरीनाग में मुख्य अतिथि कुमाऊं मंडल विकास निगम अध्यक्ष केदार जोशी द्वारा 270 लाभार्थियों को 1 करोड़ 72 लाख 88 हजार* की धनराशि के, विकास खण्ड गंगोलीहाट में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि सुरेश जोशी द्वारा 191 लाभार्थियों को 1 करोड़ 49 लाख 43 हजार धनराशि के चैक वितरित किए गए। विकास खण्ड धारचूला में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गोविंद पिलखवाल द्वारा 209 लाभार्थियों को 1 करोड़ 79 लाख 25 हजार की धनराशि के चैक, विकास खण्ड मुनस्यारी में आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री शमशेर सत्याल द्वारा 186 लाभार्थियों को 1 करोड़ 46 लाख 65 हजार रूपये की धनराशि के चैक वितरित किए गए। सभी विकास खण्डों में आयोजित कार्यक्रमों में क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधि, किसान लाभार्थी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी समेत सहकारी बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।