देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में बनाए गए दायित्व धारियों की छुट्टी की है जिसको लेकर मुख्यसचिव ओमप्रकाश ने आदेश भी जारी किए है। आदेश में उन्होने लिखा है कि दिनांक 18 मार्च, 2017 से वर्तमान तक मंत्रिपरिषद विभाभ पूर्व नाम गोपन (मंत्रिपरश्षिद) विभाग द्वारा विभिन्न आदेशों से विभिन्न आयोगों/ निगमों / परिषदों इत्यादि में नामित/ नियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सलाहकार एवं अस्य प॒द्रों पर गैर सरकारी महानुभावों यथा मंत्रीस्तर/राज्यमंत्री स्तर/अन्य महानुभाव स्तर/सदस्य तथा अन्य (संवैधानिक पदों पर निर्धारित अवधि हेतु नियुक्त महानुभाव को छोड़कर) को तात्कालिक प्रभाव से पदभुक्त किया जाता है।
यह भी पढ़ें: अधिकारियों को 75 दिन का वर्कप्लान बनाने के निर्देश, जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरदाश्त नहीं, अधिकारियों की जवाबदेही तय