देहरादून: कश्मीर के उड़ी सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हवलदार नरेंद्र सिंह बिष्ट को आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत कई मंत्री और नेता मौजूद रहे, जिन्होंने शहीद को नम आँखों से श्रद्धासुमन अर्पित किया।
10 दिनों तक मौत से लड़ाई लड़ने वाले शहीद के अंतिम दर्शन के लिए पूरा हुजूम उमड़ पड़ा था। हवलदार नरेंद्र सिंह बिष्ट का पार्थिव शरीर आज हरिद्वार ले जाया जाएगा, जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
आपको बता दे कि जम्मू एमएच में उन्हें भर्ती कराया गया था जहा उत्तराखंड का वीर दस दिनों तक मौत से लड़ाई लड़ता रहा लेकिन आखिर में बुधवार को उत्तराखंड का लाल मौत से जंग हार बैठा जिसकी वजह से उनके घर में कोहराम मचा हुआ हैं।
मूलरूप से चमोली जिले में नारायणबगड़ ब्लॉक के नाखोली गांव निवासी नरेंद्र सिंह बिष्ट का परिवार देहरादून के सेलाकुई में रहता है। हवलदार नरेंद्र सिंह बिष्ट चौथी गढ़वाल रायफल में थे।