ऋषिकेश: छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में टिहरी एसआइटी ने मुनि की रेती स्थित पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के तत्कालीन प्रधानाचार्य अर्पणा गर्ग को गिरफ्तार किया है। अर्पणा गर्ग पत्नी मयंक गर्ग निवासी आदर्श नगर रुड़की जनपद हरिद्वार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। साथ ही न्यायालय ने आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
उच्च न्यायालय के आदेश पर एसआइटी का गठन किया गया था। एसआइटी ने जिले में स्थित शैक्षणिक संस्थानों व कॉलेजों में वितरित की गई दशमोत्तर एससी, एसटी, ओबीसी छात्रवृत्ति की अनियमितताओं की जांच की।
मामले में एसआइटी के सदस्य उप निरीक्षक आशीष कुमार ने एक अक्टूबर को थाना मुनि की रेती में स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन और समाज कल्याण विभाग के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। जाँच में सामने आया कि स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज के तत्कालीन प्रधानाचार्य, स्टाफ, मैनेजमेंट द्वारा समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए कूट रचित दस्तावेज तैयार किए गए थे। इन्होंने अपराधिक षड्यंत्र रच कर सरकारी पैसे का गबन किया है।