बागेश्वर: कपकोट स्टेट हाईवे जगह-जगह दुर्घटना को दावत दे रहा है। हाईवे हरसीला के पास स्लाइडिंग जोन बन चूका है। लगातार मिटटी और बोल्डरों के गिरने सिललिसा बना हुआ है। सड़क पर दुर्घना का खतरा बना हुआ है। अधिकारी बयानबाजी तो कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई अमल में नहीं ला रहे हैं।
जिस जगह पर मिट्टी और पत्थर गिर रहे हैं। उस जगह पर ना तो साइन बोर्ड लगाया गया है और ना ही क्रॉस बैरियर या पैराफीट लगाया गया है। सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। सड़क चैड़ीकरण के चलते जगह-जगह मलबा रखा गया है। मामले को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट का कहना है कि लोकनिर्माण विभाग को साइन बोर्ड लगाने के लिए कहा गया है। साथ सड़क किनारे रखे मलबे को हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द मार्ग की सफाई करने के लिए कहा गया है।