छत्तीसगढ़ दौरे पर पीएम मोदी, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

Please Share

छत्तीसगढ़: पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। पीएम मोदी के रायपुर पहुंचने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उनका स्वागत किया। बता दें कि पीएम मोदी यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर खास तैयारियां की गई हैं।  साथ ही नक्‍सली प्रभावित प्रदेश के कारण आसपास के इलाकों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। साथ ही हैलीकॉप्टर के जरिये भी नजर रखी जी रही है। पीएम मोदी यहां इंट्रीग्रेटड कमांड सेंटर का भी उद्घाटन किया।

बता दें कि पीएम मोदी का पिछले तीन साल में पांचवा छत्तीसगढ़ दौरा हैं। गौरछत्तीसगढ़ दौरे पर पीएम मोदी, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा 2 Hello Uttarakhand News »तलब है कि इस साल के अंत में यहां पर विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। इसके अलावा पीएम मोदी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई नगर के विशाल भवन का भी शिलान्यास करेंगे। साथ ही यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।  मोदी केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा की सौगात देंगे। इससे छत्तीसगढ़ का आदिवासी बहुल बस्तर संभाग देश के हवाई यातायात के मानचित्र में शामिल हो जाएगा। मोदी इसके अलावा भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण परियोजना का लोकार्पण करेंगे। छत्तीसगढ़ में इंटरनेट कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए भारत नेट परियोजना के द्वितीय चरण की परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ सूचना क्रांति योजना के तहत प्रतीक स्वरूप पांच विद्यार्थियों को लैपटॉप देंगे। बता दें कि पीएम मोदी की सभा में आने वाले लोगों के लिए डेढ़ लाख भोजन पैकेट तैयार किए गए हैं।

You May Also Like