रुद्रप्रयाग: ग्यारहवें ज्योर्तिलींग भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने में अब करीब ग्यारह दिनों का समय बाकी रह गया है। ऐसे में पुलिस ने भी अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाओं को दुरस्त करने व यातायात व्यवस्था के सफल संचालन को लेकर मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स की मांग भी की, जिसके सापेक्ष अतिरिक्त फोर्स जिले में पहुंच गयी है और जल्दी ही पूरा फोर्स विभिन्न पडावों व मार्गों पर तैनात कर दिया जायेगा।
वहीं पुलिस के जवानों को तीर्थयात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार तथा सदभावना को लेकर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा हैं, जिससे यात्राकाल में पुलिस की एक बेहतर छवि देश-विदेश तक पहुंचे। एसपी ने बताया कि, अभी तक यात्रा व्यवस्था के सफल संचालन को लेकर मुख्यालय से 15 सब इन्सपेक्टर, 50 सिपाही व 1 कम्पनी पीएसी जिले को मिल चुकी है और शीघ्र ही अन्य अतिरिक्त फोर्स भी जिले को मिल जायेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि, पूरे यात्रा मार्ग पर पुलिस की हिल पेट्रोलिंग यूनिट की कडी नजर रहेगी, साथ ही पैदल मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम रहेंगे। बता दें कि, 29 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर बाबा के कपाट खुलने हैं और इससे पहले 25 अप्रैल को बाबा के रक्षपाल भगवान भकुण्ड भैरव की पूजा अर्चना उखीमठ मंदिर में होगी। 26 अप्रैल को बाबा की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली पंचकेदार गद्दी स्थल उखीमठ से केदारपुरी के लिए रवाना होगी और प्रथम पडाव के लिए फाटा पहुंचेगी। दूसरे पडाव पर 27 अप्रैल को डोली गौरीकुण्ड स्थित गौरामाई मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी व 28 अप्रैल को डोली केदारपुरी पहुंचेगी।