पिथौरागढ: उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी महासंघ के बैनर तले राज्य कर्मचारी अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिन की हड़ताल पर है। कर्मचारियों की मांग है कि प्रदेश के सभी कर्मचारियों को केन्द्र सरकार की भांति ही वेतन और भत्ता मिले।
इसके साथ ही पुरानी पेंशन योजना को ही बहाल किया जाए। कर्मचारियों का कहना है कि पदोन्नती के मामले में उत्तर प्रदेश की व्यवस्था ही लागू हो और स्वास्थ्य के मामले में यू हेल्थ के जरिये देश के बड़े अस्पतालों में सरकारी कर्मचारियों को इलाज करने की भी सुविधा मिले।