चमोली आपदा अपडेट: सुरंग से आज मिले दो और शव, जिंदगी बचाने का जंग जारी

Please Share
चमोली: उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा के बाद तपोवन पावर प्रोजेक्ट की सुरंग में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास जारी है। सात दिनों से बचाव दल अंदर फंसे लोगों तक नहीं पहुंच पाया है। इस बीच आज रविवार सुबह रेस्क्यू टीम ने सुरंग से दो और शव बरामद किए हैं। दोनों शवों की पहचान हो चुकी हैजिसमे एक नरेंदर नगर, टिहरी व एक कालसी, देहरादून ज़िले के बताए जा रहे हैइसके साथ ही अब रैणी की आपदा में अबतक 40 शव बरामद हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषिगंगा में बनी झील
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि “तपोवन की मुख्य टनल के अंदर मलबे से दो शव बरामद किए गए। टनल में 7 फरवरी की सायं से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। दोनों के हादसे वाले दिन से ही मलबे में दबे होने की संभावना है। उत्तराखंड पुलिस,एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के जवानों ने शव को बाहर निकाला।”

 

तपोवन की मुख्य टनल के अंदर मलबे से 02 शव बरामद किए गए। टनल में 7 फरवरी की सायं से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। दोनों के…
Posted by Ashok Kumar IPS on Saturday, February 13, 2021

You May Also Like