देहरादून: राज्य के तमाम महाविद्यालयों में मतदान शुुरू हो गया है। दून के पांचों कॉलेजों में भी सोमवार सुबह से मतदान हो रहा है, दोपहर बाद मतगणना और शाम को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
बता दें कि रायपुर डिग्री कॉलेज, डीबीएस, एमकेपी, एसजीआरआर में दोपहर बाद व डीएवी में देर रात तक परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। पांच कॉलेजों में कुल 110 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। कुल 15,751 वोटर प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे। डीएवी कॉलेज में छात्र गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद यहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
गौरतलब है कि कुल 15,751 वोटर प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे। पांचों कॉलेजों में मतदान और मतगणना की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। सबसे अधिक 8472 मतदाता डीएवी कॉलेज में हैं। यहां 21 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना टेबल को लोहे की जाली से कवर किया गया है। छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग मतदान जोन निर्धारित किए गए हैं। पांचों कॉलेज के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
सबसे अधिक 52 प्रत्याशी डीबीएस के मैदान में हैं। जबकि डीएवी कॉलेज में 29, एसजीआरआर व एमकेपी में 13-13 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। सबसे कम तीन प्रत्याशी रायपुर डिग्री कॉलेज में चुनाव लड़ रहे हैं। विवि प्रतिनिधि पद के लिए डीबीएस में सबसे अधिक 14 प्रत्याशी मैदान में हैं।