खटीमा: हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय खटीमा में छात्रों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। आंदोलित छात्रों ने डिग्री कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे छात्रों का कहना है कि उनकी प्रमुख मांगो में बीए, बीएससी में प्रवेश की सीटे बढ़ाने, 40 प्रतिशत अंक वाले छात्रों को प्रवेश देने, बीएड, योगा को सामान्य विषय घोषित करने,छात्रों के लिए एनसीसी विंग खोलने व एस.टी.एस.सी. छात्रों की छात्रवृति जल्द देने की जैसी प्रमुख मांगे शामिल हैं। उन्होंने सरकार से जल्द उनकी इन सभी मांगों को पूरा करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द सरकार की तरफ से उनकी ये सभी मांगे पूरी नहीं की गई तो वो इसके खिलाफ आमरण अनशन करने को मजबूर हो जाएंगे।