देहरादून: केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने, जल की गुणवत्ता की निगरानी करने और अन्य गतिविधियों के लिए उत्तराखंड सरकार को प्रथम किस्त के रूप में 360.94 करोड़ रूपए प्रदान किए हैं।
यह भी पढ़ें: पीडीएस राशन के सस्ते गल्ले की दुकानें को खुलने की मिली अनुमति, 18 मई 2021 तक हर रोज 7 से 10 बजे तक खुल सकेंगी यह दुकानें, मुख्य सचिव ने आदेश किए जारी
इसके लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उल्लेखनीय है कि राज्य को सत्र 2021-22 के लिए 721.89 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं, जिसकी प्रथम किस्त के रूप में 360.94 करोड़ रूपए प्रदान कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में #कोविड_19 का कहर जारी: आज 122 मरीज़ों की मौत, 7127 नए कोविड-19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की आज की संख्या 5748, देहरादून में 2094 कोरोना पॉजिटिव