उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में जिला पंचायत और अधिकारियों के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। मामले में अब सीडीओ विनीत कुमार ने थाना कोतवाली में जिला पंचायत अध्यक्ष जसोदा राणा समेत अन्य सदस्यों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
आपको बता दें कि, जिला पंचायत सदस्यों और सीडीओ उत्तरकाशी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। जिला पंचायत सदस्य, सीडीओ के ट्रांसफर की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इसी के चलते नाराज सदस्य बीते बुधवार को जुलूस निकालते हुए सीडीओ कार्यालय पहुंचे और सीडीओ को कमरे में बंद कर ताला जड़ दिया। बाद में फोर्स के साथ पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मशक्कत के बाद ताला खुलवाकर सीडीओ को बाहर निकाला।
वहीँ इस मामले में अब सीडीओ द्वारा थाने में तहरीर दी गई है। मामले में कोतवाली थानाध्यक्ष ने हैल्लो उत्तराखंड न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि, सीडीओ की तहरीर पर जिला पंचायत अध्यक्ष जसोदा राणा समेत अन्य सदस्यों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में जाँच की जा रही है।