नई दिल्ली: आलोक वर्मा ने एक फिर से सीबीआई डायरेक्टर का पदभार संभाला है, हालांकि अगले एक हफ्ते तक वह कोई नीतिगत फैसला नहीं ले पायेंगे।
Delhi: CBI Chief #AlokVerma enroute to CBI headquarters to take charge. pic.twitter.com/8LIRU9Lcji
— ANI (@ANI) January 9, 2019
बता दें कि सर्वोच्च जांच एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो में पिछले दो महीने से चल रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपना फैसला सुनाया जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई दफ्तर जाकर निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला। बुधवार को नागेश्वर राव ने आलोक वर्मा को सीबीआई दफ्तर में रिसीव किया, नागेश्वर राव की उनकी अनुपस्थिति में अंतरिम डायरेक्टर के पद पर तैनात थे।
गौरतलब है कि सीबीआई में शीर्ष पदों पर तैनात दो अफसरों में झगड़ा सामने आने के बाद मोदी सरकार ने दोनों को छुट्टी पर भेजा था। जिसके बाद सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के फैसले को गलत ठहराते हुए कहा कि उनके पास ये फैसला लेने का अधिकार नहीं है।