देहरादून: थाना डालनवाला से सूचिना प्राप्त हुई कि आज दिनांक 1/2/21 को ई सी रोड पर पंडाल लगाकर आम आदमी पार्टी का डिजिटल वैन को समस्त उत्तराखंड विधानसभा क्षेत्रों में आगामी चुनाव 2022 के प्रचार प्रसार हेतु रवाना किए जाने का कार्यक्रम संचालित किया गया। आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा समय 13:00 बजे द्रोन इंटरनेशलन स्कूल से डिजिटल वैन को समस्त उत्तराखंड विधानसभा क्षेत्र में रवाना करने तथा अपने साथ 45 कार्यकर्ताओं के उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने का उल्लेख आवेदन पत्र में किया था। उक्त कार्यक्रम की अनुमति प्राप्ति पर कार्यक्रम स्थल पर क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम व प्रभारी निरीक्षक डालनवाला,चौकी प्रभारी आराघर व अन्य फोर्स मौजूद था, किंतु कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग के नेतृत्व में लगभग 500 600 पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम ई सी रोड मुख्य मार्ग मुंसिपल रोड तिराहा पर बने पंडाल पर इकट्ठा हो गए, जिस कारण से राजमार्ग में वाहनों के सुगम संचालन में व्यवधान उत्पन्न हुआ। मौके पर एकत्रित लोगों को समझाने का प्रयास किया गया किंतु वे नहीं माने। पुलिस द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि अधिकांश लोगों के द्वारा मास्क धारण व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें: विपरीत परिस्थितियों में बहुत ही समावेशी बजट हुआ प्रस्तुत, यह बजट सभी देशवासियों की आकांक्षाओं का बजट-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत,
पुलिस का कहना है कि रजिया बेग व अन्य जनसमूह के द्वारा कोरोना वायरस कोविड 19 रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी आदेशों निर्देशों का पालन नहीं किया गया। जिसको लेकर थाना डालनवाला में मुकदमा अपराध संख्या 23/21 धारा 269,270,188 IPC व धारा 3 महामारी अधिनियम 1897 धारा 151 (ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 बनाम रजिया बेगम आदि पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्रचलित है।
यह भी पढ़ें: केन्द्र सरकार द्वारा आज प्रस्तुत बजट उत्तराखंड, पर्यावरण व मध्य हिमालय विरोधी-पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय
यह भी पढ़ें: “जय बोला जय बोला मेरा बाबा केदार, कैलाशो मा बाबा तू छै पंच केदार” हुआ रिलीज़, आर डी फाउंडेशन की प्रोडक्शन तले पूनम असवाल की मधुर आवाज़ से संजोया हुआ