देहरादून: स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के अंतर्गत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून द्वारा आज दिनांक 09 अप्रैल 2021 की साइबर बुलेटिन:
कैनाल रोड थाना रायपुर जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून, उत्तराखण्ड पर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका ICICI बैंक खाता हैक कर उनके खाते से 10,000/- रूपए की छः कुल 60,000/- (साठ हजार) रुपये की निकासी कर धोखाधड़ी की गयी। प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
जौलीग्रांट थाना डोईवाला जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून, उत्तराखण्ड पर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था जिसमें उनके द्वारा अवगत कराय गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर स्वयं को अमेजन प्राईम कस्टमर केयर अधिकारी बताकर अमेजन के लकी ड्रा मे लॉटरी लगना तथा उक्त पुरस्कार को प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन फार्म भरना बताया गया। जिसपर विश्वास करते हुये शिकायतकर्ता द्वारा भेजे गये लिंक के माध्यम से फार्म भरा गया तथा अपने बैंक सम्बन्धी विवरण अंकित किया गया जिसके बाद उनके खाते से विभिन्न किस्तो मे कुल 53,000/- (तिरेपन हजार) रूपए की निकासी धोखाधड़ी से कर ली गयी। प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर स्वयं को मैक्स लाईफ इंश्योरेंस से बताकर अपनी बातो के झांसे मे लेकर पॉलिसी के प्रीमियम के रुप में कुल 1,96,000/- (एक लाख छियानब्बे हजार) रुपये बताये गये बैंक खाते मे जमा कराकर धोखाधड़ी की गयी। प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
आर्यनगर थाना राजपुर जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ में प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा ऑनलाईन जॉब पोर्टल के माध्यम से नौकरी की तलाश कर रहे थे इसी मध्य उन्हे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर स्वयं को Career Build jobs से बताते हुये शिकायतकर्ता से उनके शैक्षिक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु कहा गया। इसके कुछ समय पश्चात शिकायतकर्ता को उनके द्वारा नौकरी हेतु चयनित होना बताया गया तथा परीक्षा शुल्क, डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुल्क, ट्रेनिंग शुल्क आदि के नाम पर विभिन्न तिथियो में कुल 82,950/- (बयासी हजार नौ सो पचास) रूपए विभिन्न बैंक खातो मे जमा करवाकर धोखाधड़ी की गयी। प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।